अकेले आना----------------
पहले ही पेड़ के नीचे छोड़ देना झोली
दूसरे के नीचे कमंडल रख देना
आगे भी बहुत पेड़ हैं, सामान भी बहुत
कुछ छोड़ देना, कुछ छूट जाएगा
जाने से पहले कहा फकीर ने--जो गया अकेला होकर---।
छोड़ देना पेड़ भी वहीं रास्ते पर
पहुंचने तक रखना रास्तों को
और साथ लिए हुए मत आना कोई रास्ता भी
अक्सर िचपक जाते हैं रास्ते पैरों से बिना बताए------।
यात्राएं छूट जाती हैं अगर छूट जाए चलने का मोह
छोड़ आना यात्राएं पहले ही पड़ाव पर
पड़ाव पर ठहरे हुए पलों को वहीं से कर देना विदा
जहां पहली बार सोचा तुमने बची हुई यात्रा के बारे मेंं---।
नदी को किनारे पर छोड़ देना
किनारे छोड़ देना नदी के भरोसे
जो किनारों में बहे उसे नहीं होना होता कभी मुक्त
मुक्त होने की शर्त है किनारे तोड़ देना ----।
चहकते पंछी छोड़ देना, उड़ान भरते उनके पंख आसमान से बंधे हैं
हवाओं में बंधा हुआ है खुला सा दिखता आसमान
हवाओं को रहने देना वहीं, जो बंधी है सांसों में
अपनी सांसें छोड़ आना किसी बंधे हुए जीवन के लिए---।
अकेले का पथ है अकेले आना
अपने को साथ लेकर नहीं हो पाओगे अकेले
सावधान रहना, कामनाओं को छोड़ने का गर्व आ जाता हैे साथ
या कि अकेले के साथ हो लेता भय
अकेले आना---कहा था फकीर ने-- जो अकेला गया इस रास्ते से----।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें