एक एहसास है...
एक आहट सी....
मन में.....
वसन्त तो कभी भी आ सकता है.....!
कुछ वसंत
मन को इतना जकड़ क्यों देते हैं.....
कि
किसी भी पलाश के लिए जगह ही नहीं बचती.... !
झरती रहती हैं पत्तियां जब ...
खिलता रहता है अमलतास....
जेठ की
तमतमाती धूप में भी....
फिर भी
ठिठक जाता है वसंत....
दहलीज के उस पार.....
कुछ वसंत
मन को इतना जकड़ क्यों देते हैं....
ढलता नहीं
रूक जाता है....
ठहर जाता है....
कहीं
रिश्तों के बीच....
कोई कोना वसंत का....
क़ैद हो जाता है
एक चौखट में....
मन की तो उम्र नहीं होती....
पर
रिश्तों की होती है....
जीने के लिए
छोड़ दिए जाते हैं वसंत पीछे.....
उम्र के साथ बढ़ते नहीं.....
ठिठके हुए वसंत.....
पर ठहर जाते हैं कहीं किसी मोड़ पर.....
रूककर चलते हुए.....
उम्र के साथ बढ़ते नहीं.....
फिर
बूढ़े क्यों हो जाते हैं वसंत....?
अनुजा
26.09.2010
एक आहट सी....
मन में.....
वसन्त तो कभी भी आ सकता है.....!
कुछ वसंत
मन को इतना जकड़ क्यों देते हैं.....
कि
किसी भी पलाश के लिए जगह ही नहीं बचती.... !
झरती रहती हैं पत्तियां जब ...
खिलता रहता है अमलतास....
जेठ की
तमतमाती धूप में भी....
फिर भी
ठिठक जाता है वसंत....
दहलीज के उस पार.....
कुछ वसंत
मन को इतना जकड़ क्यों देते हैं....
ढलता नहीं
रूक जाता है....
ठहर जाता है....
कहीं
रिश्तों के बीच....
कोई कोना वसंत का....
क़ैद हो जाता है
एक चौखट में....
मन की तो उम्र नहीं होती....
पर
रिश्तों की होती है....
जीने के लिए
छोड़ दिए जाते हैं वसंत पीछे.....
उम्र के साथ बढ़ते नहीं.....
ठिठके हुए वसंत.....
पर ठहर जाते हैं कहीं किसी मोड़ पर.....
रूककर चलते हुए.....
उम्र के साथ बढ़ते नहीं.....
फिर
बूढ़े क्यों हो जाते हैं वसंत....?
अनुजा
26.09.2010
फोटो: अनुजा
ठहर जाता है....
जवाब देंहटाएंकहीं
रिश्तों के बीच....
कोई कोना वसंत का....
क़ैद हो जाता है
एक चौखट में....
मन की तो उम्र नहीं होती....
पर
रिश्तों की होती है....
सीधा सच्चा सा सच......!!
बूढे क्यूं हो जाते हैं वसंत ? बूढे नही होते वे हमारे मन के किसी कोने में सुरभित रहते हैं । जेठ की तपती धूप में भी अमलताश और गुलमोहोर के खिलते रूप में अपनी याद दिलाते हैं । मन की तरह मौसमों की कहां उम्र होती है वे तो जाते हैं वापिस लौटने के लिये । सुंदर भाव भीनी कविता ।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आशा जी...
जवाब देंहटाएं।
अनुजा
जीने के लिए
जवाब देंहटाएंछोड़ दिए जाते हैं वसंत पीछे.....
sundar likha hai.
शुक्रिया उमेश जी.....।
जवाब देंहटाएंउमेश जोशी हैं ना...।
kuchh cheezein puraane kabaad jaisi ho jaati hai ..
जवाब देंहटाएं