शनिवार, 31 दिसंबर 2011

नए बरस में

पेड़ों ने बदल लिया रंग
और सूरज ने पैंतरा.....
टिमटिमाता रहा बस के शीशे प अनमना सा
मठमैली सी शांति के बीच
फूलों की घाटी में अचानक उठी एक हिलोर
आसमान कड़कने और बरसने लगा....

जाते हुए बरस की लौटती हुई शाम
खुले आसमान के नीचे खड़ी हुई भीगती रही
उम्‍मीद में सांझ के तारे की
जिसके ताप से परस जाएगा रोम रोम
ठिठुरन से मिलेगी राहत...

राहत की रात के सिरहाने से गिर पड़ा तकिया
टंक गया पूरबिया आसमान पर...
धुंधले दुशाले पर सुबह ने लिखी इबारत
बीत गयी दु:ख की सुहानी रात
ईश्‍वर सो गया सुख से फैलाए पांव
दरवाजे पर थाप दी धूप ने
छम से कूद कर
खींच दी एक सुनहली लकीर आंगन में
दौड़ कर फैल गयी मां के चौके तक....

द्वार पर टेरते भिखारी के कटोरे में खनके कुछ सिक्‍के उम्‍मीद के
छाने लगी गुनगुनी धूप
लड़कियों के ठंड में ठिठुरने के अंत की हो रही है शुरूआत...
इस नए बरस में.....।

अनुजा
31.12.11
फोटो : अनंत अग्रवाल

मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

ग़ज़ल

तू नहीं तो तेरा ख्‍़याल सही
दिल को थोड़ा तो हो मलाल सही।

उसको जिसकी तलाश थी कब से
है तू ही तो वो बेमिसाल नहीं।

इतने बरसों कहां रहा वो गुम
पूछना है उसे सवाल यही।

कैसे ढूंढेगा वो पता मेरा
देखना है मुझे कमाल यही।

तड़पने दो ज़रा उसे भी कभी
वो भी जाने मेरा जमाल सही ।

तुझको अपनी ख़बर नहीं है ग़र
मुझको भी है मेरा ख्‍़याल नहीं।

जो न लफ़्जों में सिमट पाएगा
आसमां पर उड़ा गुलाल वही।

अनुजा
29.12.1996


ग़ज़ल

उसे भी याद आयी जो जानता था हमें
तो अब तुम्हारी नवाजि़श का इंतज़ार ही क्या।

लहूलुहान अगर जिस् हुआ कांटों से
तो फिर हमारे चमन में कोई बहार ही क्या।

ख़ुदी भी अब तो हुई बेअसर ख़ुदाओं पर
बगैर वक़्त के मिलता है इंतज़ार भी क्या।

यूं कहो कि खुदा कुछ नहीं है दुनिया में
बिना ख़ुदा के नहीं कुछ मिला करार ही क्या।

अगर संवरना है तो टूटना भी वाजि़ब है
बिना तराशे मिला गुल को है निखार भी क्या।

अनुजा
03.12.1996

रविवार, 18 दिसंबर 2011

गहरी काली रातों में...ग़ज़ल

ये भी इन्‍सान की नवाजि़श है
बिन पिए ही वो आज बेख़ुद है।

सांप की तरह लग रहा है अब
ऐसी कुछ आदमी की फि़तरत है।

कुछ सही या ग़लत समझ न अरे
जब तक उसकी नहीं इनायत है।

हमसे ही छीनते हो तुम मंजि़ल
ऐसी भी हमसे क्‍या अदावत है।

कोई अ‍ाखि़र तो निगहबान बने
कब से ख़ाली पड़ी इमारत है।

दिन गए वो कभी मिला ही नहीं
कैसे जानें उसे मुहब्‍बत है ।

जब उठा है तो गिर सकेगा नहीं
उसके गिरने में ही क़यामत है।

इस खिजां से कहो ज़रा ठहरे
कुछ बहारों की भी हक़ीक़त है।

बाज की तरह छीनता है सब
कैसी उस आदमी की नीयत है।

तुम भी ले लो जो तुमको ठीक लगे
सबको थी, तुमको भी इजाज़त है।

या सहारा न दो, या साथ चलो
अब नहीं टूटने की हिम्‍मत है।

अनुजा
30.11.1996

गहरी काली रातों में...ग़ज़ल

इस कदर थक के चूर हैं आंखें
कोई सीढ़ी नज़र नहीं आती।

वक् की राह देखते हैं यूं
कोई सूरत भी अब नहीं भाती

याद आती है अब अकेले ही
साथ उसको कभी नहीं लाती।

रौशनी कम है इन सितारों की
तीरगी को मिटा नहीं पाती

कब तक उम्मीद का जलाएं दिया
सुबह अब भी नज़र नहीं आती।

जब से रस्ते में मिल गया है सच
बेखुदी अब कभी नहीं छाती

अनुजा
30.11.1996