बुधवार, 11 जनवरी 2012


जब
खुद को भगतसिंह
का अनुयायी मानने वाले

सोने लगें
पलकों की छांव में....
छुपने लगें
ज़ुल्फों के घेरे में....
ढूंढने लगें
मोहब्बत की गोद.....

तब
सही ही है भगत
तुम्हें सिर्फ एक
याद
करार देना

और
तुम्हें भूल जाना.....
याद करना
23 मार्च के .......!

अनुजा
Friday, April 1, 2011

संबंध...

संबंधों को
तोड् देते हैं
कितनी निर्ममता से.......
या
बनने ही नहीं देते......
या
बनते हुए संबंध को ठहरा देते हैं
कुछ संकोच..
कोई हिचक..
कुछ झूठ..
कुछ अभिमान..
कुछ अहं..
कुछ आक्रोश..
कुछ पूर्वाग्रह..
कुछ दुख..
कुछ भय..
कुछ निराशाएं..
कुछ अविश्‍वास..
कुछ आहत मन..
और
बस एक पहल का इंतजार
ही होती है
इन संबंधों की परिभाषा
और नियति........!

अनुजा

भारत माता की जय

कि

अब भी

इस रात जब क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की जीत में दीवाली मनाई जा रही है

न जाने कितने कोनों में कितने बच्‍चे भूखे ही सो रहे हैं

कितनी औरतें अपनी अस्‍मत का सौदा कर रही हैं

न जाने कितने बूढ़े पानी के लिए खुदकुशी कर रहे है

कितनी बेटियों का बचपन ब्‍याहा जा रहा है

कितने मजदूर इस चिंता में जाग रहे हैं

कि

कल काम मिलेगा या नहीं

हम वर्ल्‍ड कप की ,खुशियों की इन्‍तहा देख रहे हैं

सड़कें सन्‍नाटी रही हैं

दफ्तरों में काम काज ठप है

दुकानें खामोश हैं

पटाखे चिल्‍ला रहे हैं

क्‍लाइमेट चेंज पर हंस रहे हैं

हम वर्ल्‍ड कप को इंज्‍वॉय कर रहे हैं

आप

मुझे सैडिस्‍ट कह सकते हैं

......!

अनुजा

सबसे ज्यादा पाई जाती हैं औरतें कविता में...

पर वो औरतों की कविता नहीं होतीं
उन कविताओं का विषय औरतें नहीं
होता है प्रेम .....
प्रेम भी औरतों का नहीं होता
होता है औरतों से प्रेम...,
सभी औरतों से प्रेम भी नहीं होता.
जब तक न हो उनमे एक ख़ास किस्म का औरतपन...,
हाँ ज़रूरी है इस औरतपन को देखने के लिए मर्दाना नज़र का होना..
इसीलिए तो मर्द लिखते हैं औरतों की कवितायेँ..
अनुपस्थिति हैं औरतों की कविताओं में औरतें..

तो औरतों की कवितायेँ कहाँ हैं..
क्यूँ नहीं इनकार कर देतीं वो मर्दों की कविता में आने से ,,
ओह् ! तो.. कविताओं में क़ैद हैं औरतें..
बाहर तो उनकी महज़ छायाएं हैं ...
और छायाओं से लिपटे पड़े हैं..
टूटे हुए शीशे ...गोरेपन की क्रीम..
माहवारी के बाद फेंके गए संक्रमित कपड़ों के पैड ..
गर्भ निरोधक गोलियां..सुडौल वक्ष के विज्ञापन..
और अनचाहे बाल हटाने के जादुई ब्लेड........

खूबसूरत कविताओं की दुनिया में औरतें कहाँ हैं..
या इतना ही बता दो..
जो औरतें खूबसूरत नहीं..वो कहाँ हैं..
औरतों की खूबसूरत दुनिया कहाँ है
औरतों की कवितायेँ कहाँ हैं..
सवाल ये भी है कि...''औरतें कहाँ हैं.''

तुम्हारी कविताओं में इतनी खुश्बू है..
कि बदबू आती है दोस्त...
कविता में बदबू होती तो कविता से बदबू नहीं आती..
कविता में बदबू को..
कविता में साझे प्रेम को...
कविता में जिंदगी को..
कविता में औरतों को आने दो...
औरतों की कविता को आने दो.......

दीपक कबीर



नए बरस का पहला दिन.....

तेज बारिश..
छत से अविरल बहती पानी की धार...
बिजली से आहत हो
बंद हुई ब्रॉडकास्टिंग को फिर से शुरू करने की जद्दोजहद
घर का हुलिया दुरूस्‍त करते हुए
झूमती हवा की ताल पर
लहराती डालियों से आंखें चार करते हुए गुज़रा सारा दिन....
टिप् टिप् कर टपकते शुभकामना संदेश
पंख होते तो उड़ आती रे की धुन पर
शुभकामनाओं के ढेर पर बैठे...
बिजली पर झुंझलाते और
मस्‍त आसमान से साफ होने की गुज़‍ारिश के बीच
बीता साल का यह पहला खूबसूरत दिन....

मौका मिलते ही आए कहने के लिए......
वही हर बार का एक रटा रटाया संदेश
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ.......

नववर्ष मंगलमय हो
कल्‍याण, स्‍वास्‍थ्‍य और समृद्धि से भरपूर हो....
ठंड से इस बरस न मरे कोई
प्रकृति इस बार रहे मेहरबान
दु:ख और सुख में हो संतुलन...
भर जाएं सब ज़ख्‍़म जो चुभते हों.....

नियति की बदल जाए ताल...

तुम्‍हारे लिए
अंजुरी में भर जाए धूप और चांदनी...

भरपूर...

इस बरस....
2012 में .....